मथुरा जेल में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक विदेशी कैदी की अचानक तबियत ख़राब हो गयी. तबियत बिगड़ने पर कैदी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुम्बा रोड्रिक्स के तौर पर हुई है, कुम्बा के पिता का नाम पीटर बताया जा रहा है.
कुम्बा मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला था लेकिन उसके वारेंट और पासपोर्ट में गिनिया का पता दर्ज है. मृतक कुम्भा को 30 सितंबर 2018 को कोतवाली पुलिस ने बंद किया था. कुम्भा को 14 विदेशी अधिनियम पासपोर्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बाद में कुम्बा के खिलाफ IPC धरा 420 ,467,468,471 व IT एक्ट के तहत भी एक वारंट आया था.
इस तरह दो वारंट में कुम्बा जेल में कैद था. इस संबंध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक सुरेंद्र मैत्रेय ने बताया कि कल अचानक कुम्बा की तबियत खराब हो गयी. पहले कुम्भा को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्वाथ्य में सुधार न होने पर कुम्बा को फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.