पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर है. अरुण जेटली को 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनसे मिलने के लिए तथा उन्हें देखने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम्स हॉस्पिटल में पहुंचे.
राष्ट्रपति सुबह 11 बजे एम्स हॉस्पिटल पहुंचे और अरुण जेटली का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ उन्होंने मुलाक़ात की तथा उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.
इससे पहले पिछले शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे और उन्होंने अरुण जेटली का हाल जाना था.
इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी जेटली को देखने के लिए एम्स पहुंचे थे.
डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़े में बार- बार पानी जमा हो रहा है. जिस वजह से परेशानी आ रही है. सूत्रों के मुताबिक़ उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, वह अभी भी ICU में हैं.