17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में PM नरेंद्र मोदी के साथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली. नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई गई. जिसमें क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने शपथ ली और अपने शपथ ग्रहण का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. राज्यवार शपथ ग्रहण में दिल्ली की तरफ से सबसे पहले मनोज तिवारी ने शपथ ली फिर पूर्वी दिल्ली से निर्वाचित पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अंग्रेजी में शपथ ली. उसके बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने संस्कृत में शपथ ली.
इसके अलावा गायक हंसराज हंस, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और रमेश विधूड़ी ने हिंदी में शपथ ली.
गौतम गंभीर ने वीडियो को शेयर करने के अलावा एक कविता भी लिखी. जिसका शीर्षक मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय है-
मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय
ना करूं मैं चाँद का वादा,
ना बाँटू तुम को आधा-आधा.
ना जादू की छड़ी, ना कोई चिराग़,
है तो बस इरादों की झड़ी और कुछ कर गुज़रने की आग.
गेरुआ भी मेरा, हरा भी मेरा, ना किसी से बैर,
लहू था जो लाल मेरा, अब वो है तिरंगे की लहर.
मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय.
मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय।
ना करूँ मैं चाँद का वादा,
ना बाँटू तुम को आधा-आधा।ना जादू की छड़ी, ना कोई चिराग़,
है तो बस इरादों की झड़ी और कुछ कर गुज़रने की आग।गेरुआ भी मेरा, हरा भी मेरा, ना किसी से बैर,
लहू था जो लाल मेरा,अब वो है तिरंगे की लहर।मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय। pic.twitter.com/vX4QjdNwgc
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 17, 2019
BJP की तरफ से बनें उम्मीदवार
गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव में BJP की टिकट पर पूर्वी दिल्ली का चुनाव जीता. उन्होंने 3,91,222 मतों से जीत हासिल की हैं. गौतम गंभीर एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो नेता बनने से पहले से ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देते आएं हैं. खासतौर से पाकिस्तान के खिलाफ. गौतम गंभीर विशेष कर PAK के विरोध में नज़र आते हैं. वह तो विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के भी खिलाफ थे. गौतम गंभीर का कहना था कि भारत को यह मैच नहीं खेलना चाहिए, भले ही उसे दो अंक का नुकसान हो जाए.
क्रिकेट के दौरान गौतम गंभीर ने हमेशा अपना बेहतर प्रदर्शन दिया हैं. उनकी शानदार पारी के कारण
भारत ने 2011 का WORLD CUP श्रीलंका को हराकर जीता था. बतौर खिलाड़ी गंभीर ने 147 वनडे, 58 टेस्ट और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.