गाज़ियाबाद में स्थित इंदिरापुरम में St. Francis School के शिक्षक और बच्चों ने आज (बुधवार) को लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल ने “स्वच्छ पखवाड़ा अभियान” चलाया. इस अभियान ने बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया.
St. Francis School के प्रिंसिपल रॉनी थॉमस ने कहा कि इस रैली के जरिए हमने स्थानीय लोगों से अपील की कि वह स्वच्छता को अपनी आदत बना लें और अपने दैनिक जीवन में सफाई की ओर ध्यान दें. इसके अलावा महात्मा गांधी को याद करते हुए प्रिंसिपल रॉनी थॉमस ने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है.
रैली के दौरान स्कूल के बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरीके अपनाएं. बच्चों ने बैनर बनाएं, परेड निकाली, दूर दूर तक के लोगों के पास जागरूकता पहुंचे इसके लिए ऑडियो- वीडियो वैन में झांकी प्रदर्शित की गई थी.
रास्ते पर चल रहे लोगों से इस दौरान बच्चों ने बातचीत भी की. इस रैली में बच्चों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया.
इन बातों की तरफ किया गया ध्यान केंद्रित
- छात्रों ने पीने योग्य पानी की तरफ लोगों का ध्यान केंद्रित किया, कि केवल स्वच्छ तथा साफ़ पानी ही पीना चाहिए.
- इसके अलावा साफ़ रेस्टोरेंट या होटल में ही स्वच्छ भोजन खाना चाहिए.
- उचित तथा साफ़ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए.
स्कूल के डायरेक्टर डॉ. लारेंस अब्राहम ने कहा कि हम भारतीयों को सामुदायिक स्वच्छता की भावना के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए. स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल भारत को बनाने के लिए हमे स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत होना, हम सबका सपना होना चाहिए.