गोवा में भी कर्नाटक की तरह संकट शुरू, कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके 10 विधायक, PM मोदी से करेंगे मुलाक़ात
कर्नाटक में बागी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, कर्नाटक के बाद अब गोवा में भी कांग्रेस के लिए परेशानियां शुरू हो चुकी है. बुधवार को कांग्रेस के 15 विधायकों में से 10 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और BJP में शामिल हो गए.
BJP में शामिल हुए 10 विधायक आज (गुरुवार) PM मोदी से दिल्ली में मुलाक़ात करेंगे. PM मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य विधायक भी मुलाकात करेंगे. BJP में शामिल होने वाले विधायकों में से विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं.
BJP में शामिल होने के बाद चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी हम सरकार नहीं बना पाए. पार्टी के पास कई मौके थे, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच एकता की कमी होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए हमने BJP में शामिल होने का फैसला किया है.
BJP में शामिल हुए विधायकों से जब BJP की सदस्यता ग्रहण करने का कारण पूछा गया तो इस पर प्रमोद सावंत ने उत्तर दिया कि यह कदम हमने पार्टी को मजबूत करने के लिए और जनता के विकास के इरादे को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.