सोने- चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सोना 37 हजार रूपए के करीब पहुंच गया. वहीं चांदी भी 43 हजार रूपए के पार पहुंच गयी.
कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में सोने के 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुँचने और डॉलर के मुकाबले रूपए में एक फीसदी से अधिक की गिरावट की वजह से पीली धातु मजबूत हुई है.
आने वाले समय में अगर अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों की कीमतों में बढ़ोतरी का यह क्रम जारी रहा तो स्थानीय बाजार में सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि घरेलू बाजार में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 36,970 रुपए अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
वैश्विक स्तर पर सोना की वृद्धि में 1.13 प्रतिशत की तेजी आयी है. दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 36,800 रूपए हो गयी है.
चांदी का भाव एक हज़ार रूपए बढ़ा
चांदी के भाव की कीमत 1,000 रुपए की तेजी के साथ बढ़कर 43,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी.14 अप्रैल 2017 के बाद चांदी की कीमत पहली बार 43 हजार हुई है. इसकी कीमत दो मार्च 2017 के बाद सर्वाधिक है.