हरियाणा : एक तरफ तो हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जाते हैं तो कार्यक्रम के दौरान भीड़ जुटाने के लिए बेटियों के ठुमकों का सहारा लेना पड़ा.
दरअसल, हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर, गांव हथीरा हल्का में विधायक सुभाष सुधा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद रथ यात्रा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए “ठुमकों” का इंतजाम करना पड़ा.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अगर लोगों की कमी पड़ जाए और विधायक को कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए ठुमकों का सहारा लेना पड़े तो वह BJP के लिए शुभ संकेत नहीं है.
क्यूंकि अगर BJP विधायक के प्रति जनता में सकारात्मक लगाव होता तो संदेशा देते ही भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री की के कार्यक्रम में खड़े मिलते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विधायक सुभाष सुधा को ठुमकों के सहारे लोगों को इकट्ठा करना पड़ा.
भीड़ को जुटाने के लिए बेटियों के इस तरह से ‘ठुमके’ लगवाने ने इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि थानेसर में BJP के असली सियासी हालात ठीक नहीं है.
लेकिन क्या इस तरह से बेटियों को ठुमके लगवा कर भाजपा 75 पार होगी. शर्म करो और इस तरह से बेटियों के सम्मान को ठेस न पहुंचाओ.
‘Public View’ की यही गुजारिश है कि इस तरह से बेटियों के ठुमके लगवाकर उनका जीवन व्यर्थ न करें. बल्कि बेटियों का सम्मान करें ओर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.