हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला के साथ पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान बड़ी बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. गुरुग्राम के पुलिस स्टेशन में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया.
असम की महिला को डीएलएफ फेज-1 एच ब्लॉक स्थित कोठी में चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद पूछताछ के नाम पर पूर्वोत्तर (असम) की महिला के साथ पुलिस द्वारा नौ घंटे तक बुरी तरह से मारपीट की गई.
महिला को इस कदर मारा गया कि वह चलने की हालत में नहीं है. बुधवार को पूर्वोत्तर समुदाय के लोगों के विरोध पर मामले ने तूल पकड़ लिया.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले में विभाग की जांच शुरू कर दी गई है. मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपियों को निलंबित कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि असम की 30 वर्षीय महिला डीएलएफ फेज-1 एच ब्लॉक स्थित कोठी नंबर-9/7 में घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी. 31 जुलाई को कोठी मालिक ने असम की महिला समेत दो अन्य महिलाओं पर चोरी का शक किया.