मुंबई में भले ही मानसून ने देरी से दस्तक दी है लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र में हो रही तेज झमाझम बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाराष्ट्र में तेज बारिश के कारण कई रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इसी के साथ गर्मियों की छुट्टी के बाद 1 जुलाई को पहले दिन ही स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह – सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक़, जून में होने वाली औसत बारिश का 46 फीसदी कोटा शनिवार और रविवार को ही पूरा हो गया. बीते सप्ताह मंगलवार से अब तक महाराष्ट्र में औसत की 97 फीसदी बारिश हो चुकी है.
मुंबई में भारी बारिश और पानी भरने के कारण सडकों पर मुंबई के ट्रैफिक पर भी प्रभाव पड़ रहा हैं. पालघर में पानी इकठ्ठा होने के कारण 4 ट्रेनों को रद्द और 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. मूसलाधार बारिश के चलते बारिश का पानी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस रहा है.
एक तरफ जहां मुंबई में भारी बारिश हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली NCR में मानसून ने अभी तक दस्तक भी नहीं दी हैं. 30 जून तक मानसून उत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में पहुंच चुका है. उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मानसून अभी तक नहीं पंहुचा है.