राजधानी रांची के रिम्स में इलाजरत RJD प्रधान और चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मुलाक़ात करेंगे.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात में राज्य में आगामी विधानसभा चुना के मद्देनज़र महागठबंधन को लेकर चर्चा और चुनाव के तैयारियों को लेकर बात होगी.
शनिवार के दिन कोई भी उनसे जा कर मिल सकता है. RJD प्रधान रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं और यहां लालू प्रसाद यादव से उनके तीन जानकार मिल सकते हैं.
जैसा कि जानकारी मिली है कि, इस शनिवार को लालू से मिलनेवालों में हेमंत सोरेन, ललित यादव और अभय कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.
झारखंड में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने को हैं, लेकिन महागठबंधन की चुनावी तैयारियों को लेकर अभी कुछ साफ़ नहीं हुआ है. उधर शुक्रवार को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार के इस्तीफे के बाद से महागठबंधन का मामला और पेचीदा होता नज़र आ रहा है.
जबकि नितीश कुमार की JDU ने झारखंड विधानसभा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इस बार प्रदेश में कम से कम 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
साथ ही यह भी साफ हो गया है कि, जदयू यहां विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. खबर है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार 25 अगस्त को झारखंड का रुख कर सकते हैं
शुक्रवार को झारखंड की राजनीति में कहीं ग़म का तो कहीं ख़ुशी माहौल रहा. एक तरफ कांग्रेस को दो बड़े नेताओ ने अलविदा कह दिया तो दूसरे तरफ सत्तारूढ़ भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की घोषणा की.
जहां भाजपा और JDU ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है तो अब देखना होगा कि JMM नेता हेमंत सोरेन और RJD प्रधान लालू यादव के बिच खिचड़ी पकती है या बिरयानी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.