ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स की सरज़मी पर खेला जाना हैं. वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच खेला जा चूका है और 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाना वाला ये 12वां वर्ल्ड कप होगा. पुरुष वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था और तभी से हर 4 साल के बाद ICC वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाने लगा.
हैरान करने वाली बात तो ये है कि पहला वर्ल्ड कप पुरुष नहीं बल्कि महिला टीमों के बीच खेला गया था.
पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास भले ही 44 साल पुराना रहा है लेकिन, असल में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत महिला क्रिकेट से ही हुई थी. विश्व का पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women Cricket World Cup) साल 1973 में खेला गया था तो वहीं, पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला आयोजन साल 1975 में हुआ था. महिला वर्ल्ड कप का पहला सीजन जहां इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने जीता तो वहीं, पुरुष वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया था.
बताया जाता है कि साल 1973 में हुए महिला वर्ल्ड कप में 7 देशों की टीमों ने भाग लिया था. वर्ल्ड कप का पहला आयोजन करने के लिए इंग्लैंड के तत्कालीन मशहूर कारोबारी जैक हेवर्ड ने 40 हजार पाउंड डोनेट किए थे. इसके बाद ही क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो पाया था.
साल 1972 से ही इंग्लैंड क्रिकेट को सपोर्ट कर रही बीमा कंपनी प्रूडेंशियल एश्योरेंस (Prudential Assurance) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए 1 लाख पाउंड का चेक सौंपा था. इसमें तय हुआ था कि प्रॉफिट का 10 फीसदी हिस्सा आयोजक बोर्ड को 7.5-7.5 फीसदी हिस्सा बाकी सात टीमों को और बाकी बचा 37.5 फीसदी हिस्स्सा एसोसिएट मेंबर्स और इंटरनेशनल कोचिंग फंड के लिए निर्धारित किया गया. इस तरह पुरुषों के पहले वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जून 1975 में इंग्लैंड में हुआ. वर्ल्ड कप के चार साल पहले यानी 1971 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई. वर्ल्ड कप के पहले तीन सीजन इंग्लैंड में खेले गए, जिसमें दो बार वेस्टइंडीज और एक बार भारत विजयी हुआ.
महिला वर्ल्ड जीतने वाले देश की सूची
-
2017 इंग्लैंड
-
2013 इंडिया
-
2009 ऑस्ट्रेलिया
-
2005 साउथ अफ्रीका
-
2000 न्यूज़ीलैण्ड
-
1997 इंडिया
-
1993 इंग्लैंड
-
1988 ऑस्ट्रेलिया
-
1982 न्यूज़ीलैण्ड
-
1978 इंडिया
-
1973 इंग्लैंड