देश में अर्थव्यवस्था की मंदी के चलते ऑटो सेक्टर में गिरावट आ रही है. गाड़ियों की बिक्री दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. ऑटो सेक्टर में मंदी का असर 10 वें महीने में भी देखा गया.
वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 31.57 फीसदी घटकर 1,96,524 वाहन रह गई. जबकि पिछले साल अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी.
कारों की बिक्री में गिरावट
भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई. जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी.
दोपहिया वाहनों की बिक्री में आयी गिरावट
दोपहिया वाहनों की बिक्री इस साल 22.24 फीसदी घटकर 15,14,196 इकाई रह गई. जबकि एक साल पहले अगस्त महीने में देश में 19,47,304 दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई थी.
अर्थव्यवस्था की मंदी के चलते देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते हफ्ते अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को दो दिन के लिए बंद रखा था. ऐसा मारुति ने पहली बार किया.
ऑटो एक्सपर्ट्स की माने तो उनका कहना है कि मंदी का यह दौर धीरे- धीरे कम होगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले फेस्टिवल सीजन में ऑटो कंपनी के बिक्री के नंबर्स अच्छे हो सकते है.