झारखंड के चतरा जिले में हुआ एक दर्दनाक हादसा, वैसे तो झारखंड की एक्सीडेंट की खबर सामने आती रहती हैं. लेकिन इस बार झारखंड के चतरा में एक हादसा हुआ है जिसके कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की अपने खुद के घर में ही मौके पर मौत हो गई.
दरअसल, घटना झारखंड के सिमरिया थाना क्षेत्र के NH- 99 पर स्थित चतरा और बालूमाथ बीच रास्ते में पड़ने वाले जबडा गांव की है.
चतरा और बालूमाथ स्थित जबड़ा गांव में कोयले से लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक घर में घुस गया. ट्रक के घर में घुसने के कारण एक 70 वर्ष के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल हुए पति- पत्नी को सिमरिया रेफर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
जबड़ा गांव में हुए इस हादसे के बाद गांव के लोगों में गुस्सा उभर आया है और आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं. ग्रामीणों के सड़क पर आ जाने की वजह से चतरा- बालूमाथ रास्ते को जाम कर दिया गया है.