झारखंड के जमशेदपुर शहर में दो लड़कियों ने दिखाई बहादुरी. जमशेदपुर में बिष्टुपुर थाना के अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के पास स्थित शौचालय के पास दो युवक बाइक पर आए और उन दोनों बाइक सवार युवक चाकू की नोंक पर दो लड़कियों से छिनैती का प्रयास करने लगे.
जिसके बाद दोनों लड़कियां बहादुरी दिखाते हुए बाइक सवार लड़कों के साथ भिड़ गयी. युवकों के साथ भिड़ने के दौरान दोनों लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लड़कियों के शोर मचाने के बाद वहां मौजूद लोग इकठ्ठा हो गए और बाइक सवार दोनों बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया.
बदमाशों को पकड़ने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की PCR वैन घटना स्थल पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
बाइक सवार दोनों युवक गोलमुरी के रामदेव बागान के निवासी हैं, जिसमें एक की पहचान मनप्रीत और दूसरे की करण के रूप में हुई है. पुलिस दोनों बदमाशों को पुलिस स्टेशन ले गई.
लेकिन पुलिस स्टेशन से करण से फरार हो गया है. पुलिस फरार हुए करण की तलाश कर रही है. रामदेव बागान के निवासी करण के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने घटना स्थल से बाइक भी बरामद की है.