झारखंड के गुमला जिले के उरांव गांव में बस स्टैंड पर दुकानदार अपनी दुकान से बाहर आकर रोड पर आ गए हैं, जिसकी वजह से सड़क जाम हो गयी है. दुकानदारों के सड़क पर आने की वजह से बसों के परिचालन की सेवा भी बंद हो गयी है.
दरअसल, बुधवार की सुबह 10 बजे गुमला के उरांव गांव के दुकान करने वाले सैकड़ों दुकानदार सड़क पर उतर आए. जिसका नुकसान यह हुआ कि पड़ाव की तरफ आने- जाने वाली सड़क को जाम कर दिया गया.
दुकानदारों के सड़क पर प्रदर्शन करने के बाद दर्जनों बसों का परिचालन ठप हो गया है. दुकानदारों के सड़क जाम
करने की सूचना मिलने पर 30 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन दुकानदार जाम हटाने को तैयार नहीं हैं.
सेवा दल के संयोजक निकेश राज ने बताया कि बस स्टैंड में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, सड़कें टूटी हुई हैं, सफाई नहीं होती हैं, पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस तरह की कई अन्य समस्याएं हैं, जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दुकानदार प्रशासन के खिलाफ इन्ही समस्याओं को निपटाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं और बस पड़ाव की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को बस पड़ाव से लाखों रुपये का टैक्स मिलता है. जिसमें से अच्छी सुविधा और उच्च व्यवस्था के नाम पर 5000 रुपए भी खर्च नहीं किए जाते.