झारखंड में नहीं थम रहा कातिल भीड़ कुकृत्य, तंत्र मंत्र के चलते दंपती सहित 4 बुजुर्गों को पीट पीट कर मार डाला
झारखंड में हत्यारी भीड़ द्वारा हत्या का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ समय पहले तंत्र मंत्र के चलते एक व्यक्ति ने 8 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी. इसके बाद झारखंड में एक और हत्या हुई है. इस मामले में भी तंत्र मंत्र से सम्बन्धित हत्या का कारण बताया जा रहा है.
दरअसल, झारखंड के गुमला जिले में अनजान हमलावरों ने दंपती सहित 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
शनिवार की रात लगभग 12 बजे हमलावर मृतकों के घर लाठी डंडों के साथ पहुंचे और दंपती सहित चारों को चौराहे पर लाकर जमकर पीटा.
हमलावरों के जमकर पिटाई करने की वजह से चारों की मौत हो गई. डर के कारण किसी भी ग्रामीण ने हमलावरों का विरोध नहीं किया.
जिस वजह से वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. मृतकों की पहचान सुना उरांव (62), फगनी (60), चापा भगत (62) और उसकी पत्नी पीरी देवी (60) के रूप में हुई है.
नरसंहार को अंजाम देने से पहले गांव में हत्यारों ने पंचायत लगाई थी. चारों लोगों पर ओझा गुनी और टोना-टोटका का आरोप लगाया था.
गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे. अंधविश्वासों के कारण उनकी हत्या हुई है. जांच चल रही है.’
हत्या के बाद घटना को अंजाम देने वाले लोग गांव छोड़ कर भाग गए हैं. यहां अधिसंख्य घरों में ताला बंद है. ग्राम प्रधान से पुलिस पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.