सत्ताधारी और भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाली पार्टी BJP पार्टी के सदस्यों में वृद्धि हुई है. BJP में सदस्यों की संख्या देश भर में 14 करोड़ तक पहुंच गयी है.
भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी तथा पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने उत्तराखंड के पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संगठनात्मक चुनाव कार्यशाला में पहुंचे थे.
यहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी ने 10 करोड़ सदस्य बनाये थे.
इस बार पार्टी अपने सदस्यों की संख्या में वृद्धि करना चाहती थी. पार्टी के संविधान के अनुसार, इस साल न्यूनतम 20 प्रतिशत सदस्यों की वृद्धि की जानी थी.
जिसमें से सिंह ने कहा कि अब तक 4 करोड़ नए सदस्य बन चुके हैं और देश भर में पार्टी के सदस्यों की संख्या 14 करोड़ से अधिक हो चुकी है.
आपको बता दें कि पार्टी ने BJP की सदस्यता ग्रहण करने के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसमें हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी कुछ दिनों पहले सदस्यता ग्रहण की थी.