दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की ओर ध्यान रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. खूफिया एजेंसियों के अनुसार दिल्ली में 15 अगस्त पर या उसके बाद आतंकी हमला होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक कुछ इनपुट मिले हैं जिनका अनुसार दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है. पाकिस्तान के 370 को हटाए जाने के बाद देखे गए रवैये को देखकर ऐसा अनुमान है.
इसलिए दिल्ली में पुलिस विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है. जिसके अंतर्गत सड़कों पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
लालकिले की सुरक्षा को चारों तरफ से चौबंद कर दिया गया है. इसके अलावा लाल किले की सुरक्षा के लिए हर जगह पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
डायवर्ट किए गए रूट
दिल्ली में बस से सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते करीब 125 से अधिक रूट पर बस सेवा प्रभावित रहेगी.
कई बसें अपने निर्धारित रूट से न जाकर दूसरे रास्ते से होते हुए जाएंगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस तक रुट डाइवर्ट रहेंगे.
इन रास्तों के डायवर्ट होंगे रूट
- लोथियन रोड छत्ता रेल से कश्मीरी गेट
- यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजह धर्मशाला
- सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
- रिंगरोड निजामुद्दीन ब्रिज से नॉर्थ लूप बस अड्डा
- सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कोपरनिक्समार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक
- मार्ग, सिकन्दरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्स तक
- विकास मार्ग, दिल्ली सचिवालय लूप तक
- कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक
- अशोका रोड, विन्डसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक.