तीन देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. जी-7 सम्मेलन के लिए फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कश्मीर मुद्दे पर बात की. जिसके बाद अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के संबंध में राष्ट्रपति मैक्रो ने भारत का साथ दिया.
कश्मीर मुद्दे पर अपना समर्थन देने के बाद फ्रांस राष्ट्रपति ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे देश के दखल की कोई जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है.
राष्ट्रपति मैक्रो का निशाना अमेरिका की ओर था, क्यूंकि अमेरिका कई बार कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कह चुका था, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे.
आगे राष्ट्रपति मैक्रो ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है. भारत और फ्रांस हर हालात में साथ- साथ खड़े हैं.
प्रधानमंत्री ने बताए फ्रांस के साथ संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्ती भाईचारे पर आधारित है. PM ने कहा कि फ्रांस और भारत की दोस्ती स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के ठोस आदर्शों पर टिकी है.
हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. आज आतंकवाद, पर्यावरण, क्लाइमेट चेंज और तकनीक में विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत और फ्रांस मजबूती से एक साथ खड़े हैं.
इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हमने पीएम मोदी के साथ डिजिटल, साइबर सेक्योरिटी, और अफ्रीका जैसे मुद्दों पर बातचीत की. हम इन सारे मुद्दों पर साथ काम करेंगे.