मध्य प्रदेश : इंदौर में आंख का ऑपरेशन बिगड़ने की वजह से 10 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, बताया गया कि यहां के निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान इन्फेक्शन की वजह से 10 मरीजों के आंख की रोशनी चली गयी.
जिसके बाद ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया और जांच की जा रही है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने कि 8 अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत इंदौर हॉस्पिटल में 13 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गए थे.
इनमें से 3 मरीजों के ऑपरेशन ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. लेकिन बचे हुए 10 मरीजों ने आंखों से दिखाई न देने की शिकायत की है.
बिगड़े मोतियाबिंद ऑपरेशनों के शिकार 10 मरीजों की उम्र 45 से 85 वर्ष के बीच है. इनमें शामिल रामी बाई (50) ने कहा, मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.
इंदौर के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मोतियाबिंद ऑपरेशनों के बिगड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए इंदौर की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति बनाने के आदेश दिए गए हैं.
तुलसीराम सिलावट ने कहा कि जो लोग जांच में दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी.