INX मीडिया मामले में CBI कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम की रिमांड को बढ़ा दिया है. अब 30 अगस्त तक पी चिदंबरम रिमांड पर रहेंगे. इसके बाद 30 अगस्त को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. चिदंबरम को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के सामने सुनवाई के लिए पेश किया गया.
पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने उनकी रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया लेकिन अदालत ने CBI की दलील को मानते हुए चिदंबरम की रिमांड बढ़ा दी. सोमवार को सुनवाई के दौरान, राउज एवेन्यू कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि CBI को चिदंबरम से पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड और चाहिए.
हमने इन्हें डॉक्यूमेंट दिखाए हैं और रिकॉर्डिंग भी हुई है, लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका. इसलिए हमें चिदंबरम को रिमांड पर लेने के लिए और समय चाहिए.
जिस पर चिदंबरम के वकील ने कोर्ट में विरोध किया लेकिन कोर्ट ने CBI की बात को मंजूरी देते हुए. पी चिदंबरम को 30 अगस्त तक रिमांड पर रखने की अनुमति दे दी.
आपको बता दें कि पी चिदंबरम को बुधवार रात INX मीडिया केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था.