झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ऐयर ऐंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया
हालत बिगड़ने के बाद चेन्नई अस्पताल में होगा इलाज
रांची। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार की शाम चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल ऐयर ऐंबुलेंस से भेज दिया गया। इससे पहले सोमवार की दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो की हालत को स्थिर बताया था। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार उनकी सेहत पर गंभीरता से नजर रखी हुई है।
इससे पहले रविवार देर रात एमजीएम चेन्नई से डॉक्टर उनके निरीक्षण के लिए रांची आयी थी। लेकिन स्थिति को देखते हुए जल्द ही उन्हें चेन्नई स्थित एमजीएम में शिफ्ट कर दिया गया। मालूम हो कि उन्हें कोरोना हुआ था, जिसके बाद उनके फेफड़े में संक्रमण फैल गया है।
Must read : झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत बिगड़ी, चेन्नई से आ रहे हैं चिकित्सकों की टीम