इधर सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है JCB Ki Khudai इससे JCB को लेकर सोशल मीडिया पर Memes की चर्चाएं बढ़ गयी हैं.
नयी दिल्ली। इन दिनों JCB को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। #JCBKiKhudai इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर चढ़कर बोल रहा है. अब लोग किसी और की ओर नहीं देख रहे. इसकी बाद वजह है कि ये सबसे बड़ा ट्रेंड जो बन गया है। Twitter, Facebook की बात करें, तो बात इससे भी आगे निकल चुकी है. अब तो Instagram तक इसका असर दिखने लगा है. यानी हर तरफ सिर्फ #JCBKiKhudai ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर JCB से जुड़े Memes को अब तो जिसे देखो, वही शेयर करने से नहीं चूक रहा है.
कोई शेयर कर रहा है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया, जो JCB हर किसी के जुबान पर बैठ गया है? तो चलिए आपके इस सवाल का हम जवाब देते हैं। दरअसल JCB से जुड़े इन Memes की शुरुआत तब हुई जब सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में सनी लियोनी JCB पर खड़ी हैं, जहां फोटो की केप्शन पर Career Change लिखा हुआ है।
इस फोटो के शेयर होने के कुछ समय बाद ही JCB सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया। हर कोई इसे लेकर Memes बना रहा है. कितने तो ऐसे हैं जो दोबारा, तिबारा यही Memes शेयर कर रहे हैं। सनी लियोनी की ये फोटो Facebook ही नहीं, Twitter और Instagram तक पर खूब वायरल हुई, लेकिन दिलचस्प ये है कि अब इससे भी अधिक #JCBkiKhudai वायरल हो रहा है।
JCB Ki Khudai हैशटैग इतना जबरदस्त तौर पर वायरल हुआ कि इसे लेकर JCB ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करने की जरूरत महसूस की.
What a day! ???♂️ #JCBkiKhudai #JCBkiKhudayi https://t.co/dsegdzAnmY
— JCB (@JCBmachines) May 27, 2019
अगर अब JCB के Memes के जबरदस्त वायरल होने का एक बड़ा मजबूत कारण भारत में JCB की खुदाई पर जुटी लोगों की भीड़ है, तो इस पर हम क्या कह सकते हैं ! आमतौर पर हम देखते रहे हैं कि जहां भी JCB की खुदाई हो रही होती है, वहां-वहां खुद ही भीड़ जुटने लग जाती है। ऐसे मेँ कह सकते हैं कि भारत मेँ JCB की खुदाई फिजूल की वजह भी बन चुकी है.