3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, सिर कटा तथा नग्न बच्ची का शव बरामद
झारखंड एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. झारखंड के जमशेदपुर में एक 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसका सिर काट कर बड़े ही निर्मम ढंग से हत्या कर दी गयी. बच्ची के गायब होने के पांचवें दिन मंगलवार रात 9 बजे रामाधीन बगान से बच्ची की सिर कटी नग्न लाश बरामद की गयी.
जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई की रात को जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन से बच्ची का अपहरण किया गया था. टाटा रेल थाना में मां के बयान पर अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
रेलवे पुलिस ने स्टेशन में लगे CCTV फुटेज के आधार पर सोमवार रात रामाधीन बगान के रिंकू साहू, फिर काशीडीह रोड नंबर एक के कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया. रेलवे पुलिस ने बच्ची के शव को MGM पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अलग- अलग कहानी बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन बाद में पुलिस के सख्ती करने पर रिंकू साहू और उसका साथी कैलाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी रिंकू की गवाही पर रेलवे पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस मासूम बच्ची के धड़ से अलग हुए सिर की बरामदगी की कोशिश कर रही है.
बच्ची की लाश देखकर रामाधीन बगान बस्ती के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और पुलिस की गाड़ी में बैठे रिंकू को लोगों ने उतारकर मारना चाहा. पुलिस आरोपी को लोगों की भीड़ से जेल ले गयी.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.