रांची : मैट्रिक-इंटर परीक्षा में स्टेट टॉपर को मिली सौगात, झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दोनों टॉपर को दिया कार। मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार को कार देकर सम्मानित किया गया। , साथ ही अमित कुमार इंटर स्टेट टॉपर को भी कार की चाबी देकर सम्मानित किया गया।
गणमान्य लोगों की मौजुदगी में हुआ कार्यक्रम
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की मौजूदगी में सम्मान समारोह का आयोजम किया गया था। कार्यक्रम में जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह, नेतरहाट के प्रिसिंपल सहित कई शिक्षाविद् भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री का अनोखा प्रयास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से पढ़ाई में राज्य में अव्वल आने वाले छात्र- छात्राओं को अब कार देकर सम्मानित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों के अंदर एक प्रतिस्पर्धा हो पड़ाई को लेकर। इस तरह के प्रोत्साहन से राज्य की तसवार और तकदीर दोनों बदलेगी।