कश्मीर के हित में लिए गए इस बड़े फैसले की चारों तरफ वाहवाही हो रही है. PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को Article 370 हटाने के लिए बधाई मिल रही है. झारखंड के CM रघुवर दास ने भी प्रधानमंत्री को ट्वीट कर बधाई दी है.
CM दास ने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर के विकास को नया आयाम देगा. आज का दिन आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा. 70 साल से एक परिवार की राजनीति ने जम्मू-कश्मीर को अलग-थलग कर रखा था. अब और नहीं…
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। आज इस ऐसिहासिक फैसले ने कश्मीर के विकास के द्वार खोल दिए हैं। आतंक के साये में सालों से रह रहे कश्मीरियों के लिए ये एक नए युग की शुरुआत है।#BharatEKHai
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 5, 2019
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक और ट्वीट किया
आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर- यही पूरे देश की आवाज है। #Article370 की समाप्ति कश्मीर में आतंकवाद के अंत का आगाज है। गौरव के इस अनूठे पल की सभी देशवासियों को बधाई।#BharatEKHai
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 5, 2019
केंद्र सरकार के फैसले का झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर, बधाई दी.
एक देश, एक विधान, एक निशान ??#Article370 खत्म होगा और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश होंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को इस साहसिक कदम के लिए बधाई।— Arjun Munda (@MundaArjun) August 5, 2019
इसके अलावा BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आज का दिन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए ऐतिहासिक दिन है.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आज केंद्र सरकार के इस निर्णय से 125 करोड़ देशवासियों का सर गर्व से उठ गया है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.