झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत बिगड़ी, चेन्नई से आ रहे हैं चिकित्सकों की टीम
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अब वेंटिलेटर के सहारे रखा गया है।
रांची। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अब वेंटिलेटर के सहारे रखा गया है। उन्हें चेन्नई के डाॅक्टर अब देखने आएंगे, फिर उनकी राय में आगे का इलाज किया जाएगा। मालूम हो कि मंत्री महतो को कोरोना संक्रमण के बाद मेडिका में भर्ती किया गया। जहां उनकी स्थिति में सुधार दिख रहा था लेकिन अचानक फिर स्थिति खराब होती जा रही है। उन्हें देखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने भी कहा कि पहले के मुकाबले और गिरावट आयी है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से मंत्री महतो के चिकित्सा को लेकर पूरी जानकारी ली तथा बेहतर चिकित्सा हेतु निर्देश दिया है।
चेन्नई से आएंगे चिकित्सक
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री की वर्तमान स्थिति राज्य से बाहर चिकित्सा हेतू ले जाने की नहीं है। हालांकि इसको लेकर प्रयास हो रहा है। चेन्नई के लंग्स स्पेशलिस्ट से बात हुई है। चेन्नई से चिकित्सकों की टीम कल आने वाली थी, लेकिन टीम को आज ही आने का अनुरोध किया गया है, ताकि मंत्री जी को बाहर ले जाने व बेहतर इलाज के संबंध में विचार विमर्श किया जा सके। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री 28 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। लेकिन सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक अक्तूबर को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।