झारखंड में उग्रवादियों से संबंधित खबर सामने आयी है. जिसमें उग्रवादियों ने कानारोंवा स्टेशन पर रेलकर्मियों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान केबिन मैन संजय मिंज को गंभीर चोट आयी. संजय मिंज के सिर और आंख पर गंभीर चोट आई है.
दरअसल, वारदात झारखंड के सिमडेगा जिले के हटिया- राउरकेला रेलखंड बानो के कानारोंवा स्टेशन की है. जहां लगभग देर रात 12 बजे उग्रवादी आए और रेलकर्मियों के साथ मारपीट की. सूत्रों के अनुसार, 10 से 12 उग्रवादियों ने रेलकर्मियों के साथ मारपीट की.
उग्रवादियों ने केबिन मैन संजय मिंज के अलावा रेल लाइन की रात्रि सुरक्षा पेट्रोलिंग करनेवाले पेट्रोलिंग टीम के प्रकाश कुमार गुप्ता और विकास कुमार के साथ भी मारपीट की.
मारपीट तक ही उग्रवादियों की मंशा खत्म नहीं हुई, रेलकर्मियों के पास से उनके मोबाइल फ़ोन, टॉर्च और अन्य सामान को वह अपने साथ ले गए.
वापस जाते वक़्त उग्रवादियों ने रेलकर्मियों को रात में ड्यूटी नहीं करने की चेतावनी भी दी. अपने साथ हुई घटना के बारे में रेलकर्मियों ने पुलिस स्टेशन में बताया. पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. हटिया के GRP थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.