झारखंड में फ़िलहाल तो मौसम में उमस जारी है. लेकिन मौसम विभाग की सूचना के अनुसार झारखंड में अगले चार दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है. जिस वजह से लोगों में उत्साह नज़र आ रहा है. अच्छी व तेज बारिश का राज्य के लोग इंतज़ार कर रहे थे.
अगले चार दिन में झारखंड में बारिश हो सकती है
जबसे मौसम विभाग ने संभावना जताई अगले चार दिन में झारखंड में बारिश हो सकती है. इस बात से राज्य के लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो सामान्य बारिश से 540.7 मिमी. की जगह क्षेत्र में अब तक मात्र 334.5 मिमी. बारिश दर्ज की गयी है.
राज्य की जनवरी से लेकर जुलाई तक का 38 फीसद कम बारिश रिकार्ड की गयी है.
जिसके बाद अब मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दवाब होने के कारण राज्य में 5 और 6 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज (शनिवार) को व रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
भारी बारिश की सबसे ज्यादा संभावना राजधानी रांची में
मौसम विभाग की दी जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की सबसे ज्यादा संभावना राजधानी रांची और उसके आस पास के इलाकों में होने की है.