पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर झारखंड में उदासी का माहौल है. कई नेताओं समेत राज्य के आम जनों को भी सुषमा स्वराज के निधन का ग़म है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि, पूर्व विदेश मंत्री,बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूँ. सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया, उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे. ऊँ शांति.
पूर्व विदेश मंत्री,बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूँ। सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया, उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
ऊँ शांति।— Raghubar Das (@dasraghubar) August 6, 2019
राज्य के खाद्य मंत्री सरयू राय ने कहा है कि, सुषमा स्वराज की मृत्यु मर्माहत करनेवाली है. मैं उन्हे 1977 से जानता हूँ. हमारे संबंध आत्मीय थे। जनता पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक में उनके साथ काम करने के अनेक मौक़े मिले. वे नेक दिल इंसान थीं,अजातशत्रु थी.भारतीयता की प्रतीक थी. ईश्वर पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करें.
सुषमा स्वराज की मृत्यु मर्माहत करनेवाली है। मैं उन्हे 1977 से जानता हूँ। हमारे संबंध आत्मीय थे। जनता पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक में उनके साथ काम करने के अनेक मौक़े मिले।वे नेक दिल इंसान थीं,अजातशत्रु थी।भारतीयता की प्रतीक थी। ईश्वर पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/1sVQJT7bMa
— Saryu Roy (@roysaryu) August 6, 2019
झारखंड में भाजपा की मुख्य सहयोगी पार्टी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं.
भारतीय राजनीति की महान शख्सियत, प्रखर वक्ता, नारी शक्ति की प्रतीक पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूँ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति. देश के लिए यह अपूरणीय क्षति है.#RIPSushmaJi #sushmaswaraj
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) August 6, 2019
वहीँ JMM नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि, सुषमा स्वाराज जी के निधन पर विश्वास से परे स्तब्ध हूँ। हालाँकि व्हाट्स ऐप, ट्विटर और फेसबुक पर लगातार ख़बरें चल रही हैं, फिर भी यह यकीन के परे है.
Stunned and shocked beyond belief at the demise of #sushmaswaraj'ji. Though news pouring in over What's App , Twitter and Facebook, still can't believe this to be true. Rest in peace Ma'am.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 6, 2019