झारखंड में नक्सली रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड की लोहरदगा पुलिस ने रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी को रायडीह से गिरफ्तार कर लिया है. लोहरदगा
के SP प्रियदर्शी आलोक ने इस बात कि जानकारी दी है.
SP ने बताया ललिता देवी के खिलाफ था वारंट
SP ने बताया कि नक्सली रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी के ख़िलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी था. जिस पर लोहरदगा पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू किया.
ललिता देवी को पकड़ने के लिए लिया गुमला पुलिस का साथ
नक्सली ललिता देवी को पकड़ने के लिए लोहरदगा पुलिस ने गुमला पुलिस का साथ लिया और गुमला पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की सुबह को गुमला जिले के रायडीह क्षेत्र से नक्सली ललिता देवी को गिरफ्तार करने में जीत हासिल की.
SP ने बताया नक्सल गतिविधियों में देती थी पति का साथ
लोहरदगा के SP ने बताया कि ललिता देवी अपने पति रवींद्र गंझू के साथ मिलकर नक्सल गतिविधियों में और नक्सल विरोधी कार्यों में साथ देती थी.
SP का यह भी कहना है कि ललिता देवी की गिरफ्तारी से कई नक्सल गतविधियों का खुलासा होगा और क्षेत्र में चल रहे नक्सली कार्यों पर रोक लग सकेगी.
पुलिस की पूछताछ जारी
नक्सली ललिता देवी की गिरफ्तारी के बाद लोहरदगा पुलिस ललिता देवी से पूछताछ कर रही है ताकि आगे की कार्यवाही को बढ़ाया जा सके.
पुलिस ललिता देवी से उसके पति नक्सली रवींद्र गंझू के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि जल्द से जल्द रवींद्र गंझू को गिरफ्तार किया जा सके. नक्सली रवींद्र गंझू भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी का सदस्य है तथा उसके पकड़े जाने पर 15 लाख रुपए का इनाम है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.