झारखंड में आए दिन युवतियों के साथ हो रहे दुष्कर्म की ख़बरें आती रहती हैं. झारखंड के किसी न किसी जिले में ऐसी घटनाओं को रोजाना अंजाम दिया जाता है. युवतियों (छात्रा) के साथ रेप जैसी वारदात खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.
ऐसी ही एक शर्मनाक वारदात झारखंड के साहेबगंज में हुई है. दरअसल, साहेबगंज में सोमवार को दिन दहाड़े कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा का किडनैप कर लिया गया. जिसके बाद छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में एक स्कॉर्पियो गाड़ी आयी जिसमें कई लोग सवार थे. उन लोगों ने छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुला व उसके भाई मो. मैजान अंसारी के रूप में हुई है. इसी के साथ जिस गाड़ी में (स्कॉर्पियों) छात्रा को अगवा करके ले जाया गया था उसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
यह भी पढ़े : झारखंड-महाराष्ट्र की युवतियों की खरीदफरोख्त कर करता था यौन शोषण