झारखंड के सिमडेगा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि टक्कर लापरवाही के कारण हुई है. दोनों बाइक पर सात लोग सवार थे जिनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी तथा 2 व्यक्ति घायल हैं.
सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोकबहार पुरनाडीह गांव के पास दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. जानकारी के मुताबिक़ एक बाइक पर चार लोग तथा दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे. दोनों बाइक सड़क पर तेज गति से आ रही थी. तभी आपस में बाइक की टक्कर हुई और एक साथ 5 लोगों की जान चली गयी.
15 से 20 वर्ष के थे सभी लड़के
मृतकों में गौतम बेसरा सलडेगा अहीर टोली, मार्शल डांग लम्बोई जलडेगा, दामोदर खेरवार, राफेल राम सलडेगा और डिब्रु खेरवार सरंगापानी गमहारटोली शामिल हैं.
इनके अलावा अन्य घायल दो लड़कों के नाम निरोध बुढ़ सलडेगा और सूरज खेरवार कोलेबिरा है. बताया जा रहा है कि इन सभी की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच है. घायलों को इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.