झारखंड के दुमका जिले में एक बछड़े को बचाने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गयी. दरअसल, दुमका जिले के एक गांव के कुएं में बछड़ा गिर गया. जिसे बचाने के लिए पहले एक व्यक्ति अंदर गया उसकी मौत हो गयी, उसे बचाने के लिए दूसरा व्यक्ति अंदर गया तो उसकी भी जान चली गयी.
दोनों मृतकों की पहचान सुदेश मंडल (60) और रामजीवन मरांडी (40) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि बछड़े के कुएं में गिरने की वजह से कुएं के अंदर ज़हरीली गैस बन गयी. जिसकी वजह से
जब सुदेश मंडल कुएं के अंदर गया तो उसकी मौत हो गयी.
कुएं में रस्सी के सहारे पहले सुदेश मंडल उतरे थे. सुदेश की पत्नी ऊपर कुएं की मेड़ पर थी. बताया जा रहा है कि सुदेश ने कुएं में उतरने के साथ ही नीचे से पत्नी को बताया कि कुएं में गैस है, जिससे दम घुट रहा है. बाद में उसे बचाने के लिए रामजीवन मरांडी कुआं में उतरा, पर दोनों की मौत हो गई.
कुएं में गैस होने के कारण किसी को भी शव निकालने के लिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और शवों को निकालने के का प्रयास कर रही है.