दिल्ली : राज्यसभा के बाद अब लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पास कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान पक्ष में जहां 367 वोट पड़े वहीं, विपक्ष में 67 वोट पड़े.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया. जिसके बाद लोकसभा में मामले पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस भी हुई.
शाह ने कहा कि धारा 370 से एक शक होता था और ये जम्मू-कश्मीर को देश से जोड़ती नहीं, तोड़ती है. शाह ने फिरसे दोहराया कि हालात सामान्य होते ही जम्मू- कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर कदम और भारत के संघ में इसके पूर्ण एकीकरण का समर्थन करता हूं.
आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर को विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र और लद्दाख को बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र बनाने के लिए राज्यसभा से मंजरी मिल गई थी.
जिसके बाद आज मंगलवार को लोकसभा से भी जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर मंजरी मिल गई है. हालांकि इस बीच लोकसभा में बीजेपी की विपक्षी दलों के साथ काफी बहस भी हुई.