रांची। बिहार चुनाव में झमुमो और राजद के बीच उत्पन्न खटाई के बीच झमुमो ने चार सीटों से अपने उम्मीदवार उतार दिए। मुख्यमंत्री ने ख़ुद मंगलवार की रात प्रोजेक्ट भवन में इन उम्मीदवारों को चुनावी सिम्बल दिए। इसके बाद झारखंड राजद ने इस अनबन को जल्द सुलझा लेने का भरोसा दिया है। प्रदेश राजद की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा है कि ये छोटी सी बात है इससे झामुमो को नाराज़ होने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा से महागठबंधन पर भरोसा रखे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीट बँटवारे के मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले को सुलझा लेंगे।
पार्टी ने चकाई से पृथ्वीराज हेम्ब्रम, झाझा से अजित यादव, कटोरिया से अंजला हांसदा और मणिहारी से फुलमनी हेम्ब्रम को उम्मीदवार के रूप में उतारा है।
मालूम हो की इससे पहले झमुमो ने बिहार चुनाव में सीट बँटवारे को लेकर राजद को जमकर कोसा है।