झामुमो और राजद में टकरार, बिहार चुनाव अकेले लड़ेगा झामुमो
बिहार चुनाव : अपना राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है राजद : झामुमो
रांची। विधानसभा सीट बंटवारे को लेकर झामुमो और राजद में अभी से ही टकराव दिखने लगा है। बिहार में राजद द्वारा झामुमो को एक सीट देने की बात होने पार झामुमो ने राजद को जमकर कोसा है। राजद की इस नीतियों से दुखी होकर झामुमो अब बिहार चुनाव में अपने दम पर अकेले ही सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राजद का नया नेतृत्व आज इतनी राजनीतिक मर्यादा भूल गया है कि उन्हें झामुमो का त्याग भी नहीं दिख रहा है। जबकि झामुमो का हमेशा बिहार की राजनीति में बहुमूल्य योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उचित सम्मान पाने वाली राजद ने जिस तरह से राजनीति मक्कारी दिखायी है, उससे पार्टी काफी आहत है।
इन सीटों से अकेले चुनाव लड़ेगा झामुमो
राजद के रवैये देख झमुमो ने निर्णय लिया है कि वह बिहार के चकाई, झाझा, कटोरिया, धमदाहा, नाथनगर, मनिहारी, पीरपैंती विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले समय में और कितने सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे यह भी धीरे धीरे स्पष्ट हो जाएगा।