जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक छात्र, विष्णु प्रसाद ने कुलपति एम जगदीश कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक प्रवेश परीक्षा(entrance exam) का पेपर लीक हो गया था। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र प्रसाद के अनुसार, व्हाट्सएप पर रूसी, स्पेनिश, फ्रेंच और जर्मन भाषाओं के परीक्षा पत्र बंट रहे थे. यह पहली बार था जब जेएनयू ने ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा(entrance exam) आयोजित की थी.
छात्र द्वारा आरोप:
- विष्णु प्रसाद ने आरोप लगाया कि परीक्षा आयोजित करने से पहले व्हाट्सएप पर रूसी, स्पैनिश, फ्रेंच और जर्मन के प्रश्न पत्रों को परिचालित किया गया था.
- बयान के अनुसार, “कुमार जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) से जुड़े उम्मीदवारों की शिकायत को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।”
NTA निदेशक ने क्या कहा:
- एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा, “हमें जेएनयू से कोई शिकायत नहीं मिली है। यह असंभव है कि पेपर लीक हुआ हो।”
- प्रसाद ने कहा कि यह NTA की जिम्मेदारी थी, जो JNUEE की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा आयोजित करता है.
छात्रों की मांग है कि जेएनयू के वाइस चांसलर मामले की गंभीरता से जांच करें। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जेएनयू छात्रसंघ ने वीसी के इस्तीफे की मांग की है।