सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. करण देओल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. करण की फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद बॉलीवुड सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
ट्रेलर में सबसे बड़ा हाईलाइट लोकेशन शूट है. सिनेमेटोग्राफी कमाल की है.
फिल्म की शूटिंग लद्धाख और हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है. साथ ही ट्रेलर में करण का रोमांटिक और एक्शन दोनों अवतार दिखाए हैं.
करण की फिल्म के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे है. एक तरफ जहां करण की फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारें शाहरुख़ खान, सलमान खान के अलावा अन्य भी करण को बॉलीवुड में डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
‘पल पल दिल के पास’ को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में करण देओल के साथ सहर बंबा लीड रोल में हैं. दोनों की ही ये पहली फिल्म है.