Karnataka: भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे
कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के पतन के बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, ताकि राज्य में सरकार बनाने के लिए भविष्य के कार्यों पर चर्चा की जा सके.
भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, “हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के साथ राज्य में राजनीतिक परिदृश्य और जो कुछ भी हो रहा है, उस पर चर्चा करना चाहते हैं.”
भाजपा के एक अन्य नेता अरविंद लिंबावली ने कहा, “आप कर्नाटक की स्थिति जानते हैं. नई सरकार को आना है. पिछली सरकार ने बहुमत खो दिया है और इस्तीफा दे दिया है. हमें आगे जाने के तरीके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सलाह की जरूरत है.”
Arvind Limbavali, BJP, in Delhi: We are here to take guidance of the central leadership, for formation of the new govt what should be the strategy and action plan. We are meeting Amit Shah, JP Nadda and other leaders at 9.30 AM. #Karnataka pic.twitter.com/nwL6E0LS0p
— ANI (@ANI) July 25, 2019
कर्नाटक सरकार का गठन: दिल्ली में अमित शाह से मिलने पहुंचे भाजपा नेता
प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिन में मुलाकात करेगा ताकि भविष्य में कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कार्रवाई के बारे में चर्चा कर सके।
Delhi: Karnataka BJP leaders Jagadish Shettar, Basavraj Bommai, Arvind Limbavali and others reach Delhi. They will meet Home Minister Amit Shah and party working President JP Nadda later in the day. The Congress-JD(S) government lost the trust vote on July 23. pic.twitter.com/hhyjSXTu3Y
— ANI (@ANI) July 24, 2019
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने भी कहा: “हम सरकार बनाने की जल्दी में नहीं हैं. हमें सरकार बनाने से पहले कई मुद्दों को सुलझाना होगा। हम पहले इसकी स्थिरता सुनिश्चित करना चाहते हैं.”
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.