देश के कई राज्य इस समय बारिश से बेहाल है. भारी बारिश के चलते राज्यों में रह रहे लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ कर रहा है. कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित देश के 7 राज्य बारिश से बेहाल है. इन राज्यों में बाढ़ जैसी हालात पनप रहे हैं.
नदियां खतरे के निशान से ऊपर जा रही है. जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है.
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है.
महाराष्ट्र में NDRF टीम पहुंची
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित करने के लिए NDRF टीम पहुंची है. महाराष्ट्र में 28 NDRF टीम को भेजा गया है. ढाई लाख लोगों को महाराष्ट्र में रेस्क्यू कर बचाया गया है.
इसके अलावा कर्नाटक और केरल में भी NDRF टीम को लोगों की सुरक्षा के लिए भेजा गया है. कर्नाटक में 26 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
मध्यप्रदेश में तप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा
मध्यप्रदेश के भोपाल और सीहोर समेत 29 जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्यूंकि मध्यप्रदेश के बेतुल में तप्ती नदी पिछले 3 साल में सबसे ऊंची स्तर पर बह रही है. तप्ती नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि तप्ती नदी का पानी वहां के तप्ती मंदिर के अंदर तक पहुंच गया है.
#WATCH Betul: Residents of Multai celebrate as Tapti river overflows after 3 years and enters Tapti temple. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/iIG04IpCUK
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इसके अलावा तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते हादसा हो गया है, वहां के कोयंबटूर जिले के रेलवे स्टेशन की रेलवे पार्सल सर्विस बिल्डिंग गिर गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.