ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेने वाले महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की आज 99वीं पुण्यतिथि है. महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन को सफल बनाने में बाल गंगाधर तिलक का बड़ा ही सफल योगदान था.
जब एक साल के भीतर असहयोग आंदोलन के लिए एक करोड़ रूपए जमा करने का लक्षय रखा गया तो गांधी जी ने तिलक की पुण्यतिथि पर कोष को नाम दिया तिलक स्वराज फंड. देश की जनता बाल गंगाधर तिलक का बहुत स्म्मान करती थी और इसलिए जितना हो सका उस समय जनता ने उतना फंड दिया. बाल गंगाधर तिलक के प्रति जनता का सम्मान बहुत ज्यादा था और इसलिए यह असंभव सा दिखने वाला लक्षय संभव हो गया था.
बाल गंगाधर तिलक का जन्म व निधन
बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के कोंकण प्रदेश रत्नागिरि के चिक्कन गांव में 23 जुलाई 1856 को हुआ था. उनके पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे. उनका पूरा नाम केशव गंगाधर तिलक था. 1 अगस्त 1920 को मुंबई में तिलक का निधन हुआ था.
बाल गंगाधर तिलक की शिक्षा
बाल गंगाधर तिलक की गिनती अच्छे विद्यार्थियों में होती थी. सन 1879 में तिलक ने बी.ए. तथा कानून की परीक्षा में पास की.
तिलक की लोकप्रिय व प्रेरणादायक बातें
- तिलक जी ने कहा है, कमजोर बनने के बजाय शक्तिशाली बनें और यह विश्वास रखें कि भगवान हमेशा आपके साथ हैं.
- आपका लक्ष्य किसी जादू से पूरा नहीं होगा, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको ही मेहनत करनी पड़ेगी.
- आप सिर्फ अपना कर्म करते जाइए, उसके परिणामों की चिंता करना छोड़ दीजिए.
- बड़ी उपलब्धियां कभी आसानी से नहीं मिलती और आसानी से मिलने वाली उपलब्धियां महान नहीं होतीं.
- मुश्किल समय में खतरों और असफलताओं के डर से बचने की कोशिश मत कीजिए, ये तो निश्चित रूप से आपके रास्ते में आएंगे ही.
PublicView भी महान समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की 99वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है.