जानिए इस रक्षाबंधन बहन भाई एक दूसरे के लिए क्या कर सकते हैं खास
हर साल की तरह रक्षाबंधन इस वर्ष भी सावन महीने की पूर्णमासी को है. इस साल रक्षाबंधन 15 अगस्त को है. इस रक्षाबंधन करें कुछ खास कुछ अलग यानि इस साल राखी पर बहन अपने भाई के लिए खुद अपने हाथों से बनाएं राखी ताकि बहन का अपने भाई के लिए प्यार और भी ज्यादा निखर कर आए.
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखीसूत्र बांधती है और भाई की सफलता तथा लंबी उम्र की कामना करती है और बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करते है. इसके अलावा रक्षाबंधन पर अपनी जब बहन राखी बांधती है तो राखी बांधने के बाद भाई- बहन को गिफ्ट देते हैं तो इस राखी आप उन्हें दें कुछ खास गिफ्ट.
बहन को दें सकते हैं यह खास गिफ्ट
लड़कियों को मार्किट में आयी नई नई ड्रेस बहुत पसंद होती हैं तो आप अपनी बहन को कोई भी अच्छी सी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा ब्रदर्स/सिस्टर्स लिखे हुए ब्रेसलेट्स, रिंग्स और पेंडेंट भी होते हैं. जिन्हें आप अपनी बहन के लिए खरीदकर उपहार में दें सकते हैं.
लड़कियों को शॉपिंग बहुत पसंद होता है इसलिए आप अपनी बहन को गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं जिसे ले जाकर आपकी बहन ढेर सारी शॉपिंग करके खुश हो जाये.
रक्षाबंधन के दिन इकठ्ठा होता हैं पूरा परिवार
रक्षाबंधन हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस दिन पूरा परिवार एक साथ इकठ्ठा होता हैं और साथ मिलकर त्यौहार को मनाते हैं. रक्षाबंधन खुशी का त्यौहार हैं इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर खुश होती है.
अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं पहनें ये ड्रेस
रक्षाबंधन पर हर बहन सबसे अलग दिखना चाहती हैं जिसके लिए लड़कियां बहुत सारी शॉपिंग करती हैं. हम आपको बता दें अगर इस रक्षाबंधन भी आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो सिंपल बनारसी सूट पहनें. इस लुक में आप दूसरों से अलग लगेगी.

इसी के साथ अगर आप वेस्टर्न लुक पसंद करती है तो कॉटन या सिल्क के सिंपल गाउन पहनें और उसके साथ कलरफूल एअरिंग कैरी करें.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.