जानिए क्यों अन्ना हजारे ने नहीं की शादी, खुद बताया सच
किसन बाबूराव हजारे जिन्हें लोग अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं. उन्होंने शादी क्यों नहीं की इस बात का सच अन्ना हजारे ने खुद बताया, कि आखिर 82 वर्षीय अन्ना हजारे ने शादी क्यों नहीं की.
दरअसल, जींद में आयोजित एक समारोह में अन्ना हजारे ने कहा कि देशभक्तों से मिली प्रेरणा के कारण उन्होंने शादी नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं शादी कर लेता तो जनता की सेवा नहीं कर पाता.
अन्ना हजारे भगत सिंह का उदहारण देते हुए कहा कि
अन्ना हजारे ने भगत सिंह का उदहारण देते हुए कहा कि, जब देशभक्त भगत सिंह और राजगुरू को फांसी दी जा रही थी तो वे इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फांसी पर चढ़ गए थे. मुझे इन्हीं देश भक्तों से प्रेरणा मिली है, इसलिए मैंने शादी नहीं की. अगर शादी कर लेता तो जनता की सेवा नहीं कर पाता. इसलिए मैंने शादी नहीं करने का फैसला लिया.
मंदिर में रहकर शांति मिलती है
आगे समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि मैं मंदिर में रहता हूं, जहां मुझे ऐसी सुख-शांति मिलती है, जिसके लिए अमीर लोग भी तरसते हैं. अपनी शादी न करने का सच अन्ना हजारे ने जींद में आयोजित पुस्तकालयों के उद्घाटन समारोह में बताई.
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर जनता की सेवा की
जींद के 38 गांवों में ग्रामीणों द्वारा स्थापित किए गए पुस्कालयों के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए अन्ना हजारे ने कहा, मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर जनता की सेवा की है. समाज हित के कार्य किए हैं.
मुझे जेल में डाल रहे थे. मैंने कहा कि डालो मुझे जेल में, क्योंकि लाखों लोगों के जेल जाने के बाद ही भारत आजाद हुआ था. अन्ना भारतीय समाजसेवी हैं
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.