RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. तेज प्रताप को हादसे ज्यादा चोटें नहीं आयी है. घटना शुक्रवार की दोपहर राजधानी पटना के ईको पार्क के पास हुई है.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की , तेज प्रताप यादव अपने घर से पार्टी कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच पटना ईको पार्क के नज़दीक तेज प्रताप यादव की गाड़ी की टक्कर दूसरे गाड़ी से हो गयी. हादसे में तेज प्रताप यादव बाल-बाल बचे हैं. बताया गया है कि तेज प्रताप के घुटने में हलकी चोट लगी है.