क्रिकेट से इन दिनों दूर लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी कश्मीर सेना में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. इन दिनों कश्मीर में हल चल का दौर है कि पता नहीं क्या होगा और क्या नहीं. ऐसे में धोनी का एक वीडियो जिसमें वह वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
धोनी 31 जुलाई से बटालियन के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया हुआ है. इससे पहले धोनी सेना की वर्दी पहने हुए गीत गाते हुए भी दिखाई दिए थे. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
अब इसके बाद धोनी ने रविवार को वॉलीबॉल खेल खेला. धोनी का सैनिकों के साथ कश्मीर में वॉलीबॉल खेलते हुए वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर धोनी के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
Lt. Colonel Mahendra Singh Dhoni spotted playing volleyball with his Para Territorial Battalion!??
Video Courtesy : DB Creation #IndianArmy #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/H6LwyC4ALb
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) August 4, 2019
धोनी की बटालियन को विक्टर फोर्स के हिस्से के तौर पर दक्षिण कश्मीर में तैनात किया गया है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की मौजूदा सीमित ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है.
धोनी ने 31 जुलाई को आर्मी ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ रहेंगे.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें पढ़िए www.publicview.in पर, साथ ही साथ आप Facebook, Twitter, Instagram और Whats App के माध्यम से भी हम से जुड़ सकते हैं.