नई दिल्ली। NDA के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण की तैयारियां चालू है.
प्रधानमंत्री के साथ कौन-कौन से नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे, इस रस्ते में अभी कोहरा छटा नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर PM मोदी से करीब 4 घंटे तक बात की.
जहां एक तरफ राजनितिक गलियारों में चर्चा चल रही हैं कि इस प्रचंड जीत के बाद अमित शाह को मोदी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीँ दूसरी तरफ, पार्टी का एक बड़ा तबका चाहता है कि कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अध्यक्ष पद पर अमित शाह ही रहें.
मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में फाइनेंस मिनिस्टर रहे अरुण जेटली स्वास्थ्य कारणों से कैबिनेट से बहार हो सकते हैं. साथ ही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि नई सरकार में कुछ मंत्रालयों के पदभार में कुछ बदलाव किया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के प्रभार में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
ऐसी चर्चाएं हैं कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ पूर्वोत्तर में पार्टी के विस्तार के बाद इन राज्यों के कुछ चेहरों को कैबिनेट में एंट्री कराया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पहली बार जीतकर आने वालों में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को खेल मंत्री बनाया जा सकता हैं.
कुछ नए चेहरों को भी कैबिनेट ने शामिल करने की बात चल रही हैं, जिनको मोदी के नए कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
बदलाव के बाद ऐसा हो सकता है मोदी कैबिनेट चेहरा.
- गृह मंत्री—अमित शाह
- रक्षा मंत्री—राजीव प्रताप रूडी
- खेल मंत्री- गौतम गंभीर
- रेल मंत्री—पीयूष गोयल
- विदेश मंत्री —स्मृति ईरानी
- मानव संसाधन और विकास मंत्री—निर्मला सीतारमण
- परिवहन मंत्री—नितिन गडकरी
- कृषि मंत्री—राजनाथ सिंह
- वित्त मंत्री—जयंत सिन्हा
- वाणिज्य मंत्री—वरुण गांधी
- उद्योग मंत्री—अरविंद सावंत
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री—मुख्तार अब्बास नकवी
- नागरिक उड्डयन—पवन कर्मा
- सूचना प्रसारण—बाबुल सुप्रियो
- पेट्रोलियम मंत्री—किरेन रिजिजू
- परिवार और कल्याण मंत्री—अनंत कुमार हेगड़े
- ग्रामीण विकास मंत्री—शिवराज सिंह चौहान
- महिला सशक्तिकरण मंत्री—मीनाक्षी लेखी
- शहरी विकास मंत्री—गोपाल शेट्टी
- कानून मंत्री—रविशंकर प्रसाद
- खाद्य प्रसंस्करण मंत्री—चिराग पासवान
- पर्यटन मंत्री—अनुराग ठाकुर
- स्वास्थ्य मंत्री–जेपी नड्डा
- कोयला और खनिज मंत्री—गिरिराज सिंह
- पर्यावरण मंत्री—सदानंद गौड़ा
- श्रम मंत्री—अनुप्रिया पटेल
- टेक्सटाइल मिनिस्टर—सरोज पांडे
- उपभोक्ता मामलों के मंत्री—हरकीरत कौर बादल
अगर अमित शाह मंत्री बन जाते हैं तो जाहिर सी बात है कि BJP को नए पार्टी अध्यक्ष की ज़रुरत पड़ेगी. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यदि अमित शाह मंत्री बन जाते हैं तो नए अध्यक्ष के तौर पर हम भूपेंद्र यादव को देख सकते हैं.