ओडिसा से एक ऐसी खबर आयी जहां एक सिपाही ने एक महिला को अपने प्यार का झांसा देकर फंसा लिया और उसका शोषण करता रहा.
जानकारी के अनुसार ओडिसा की रहने वाली महिला फेसबुक के माध्यम से बरसाना थाने की रिपोटिंग चौकी नंदगांव में तैनात सिपाही सतीश से मिली थी. दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने अपने फोन नम्बर एक दूसरे को दे दिए.
सिपाही को महिला की सभी जानकारी मिलने के बाद उक्त सिपाही ने महिला को मिलने के लिए बरसाना बुला लिया और खाने के साथ महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे साथ दुष्कर्म किया ओर उसकी वीडियो भी बना ली. तभी से सिपाही अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा.
जब सिपाही ने महिला से शादी करने की बात कही तो महिला सिपाही के झांसे में आ गई, और सिपाही महिला का दो साल तक योन शोषण करता रहा.
साथ ही पीडित महिला से सिपाही ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये भी हड़प लिए हैं.
पीड़ित महिला के द्वारा सिपाही पर शादी का दबाब डालने लगी तो उक्त सिपाही ने महिला को हड़का कर भगा दिया.
अपनी अस्मत और धन के लूट जाने के बाद महिला ने चौकी से लेकर थाने तक सिपाही के खिलाफ कार्यवाई के लिए दर्जनों चक्कर लगाएं, लेकिन किसी ने उसकी नही सुनी.
महिला ने रविवार की रात सिपाही से मिलने के लिए नंदगाँव चौकी गई तो वहां भी महिला को फटकार नसीब हुई. महिला ने चौकी पर एक घंटा तक सिपाही से मिलने के लिए हंगामा किया, तो वहां तैनात अन्य सिपाहियों से महिला को थाने पहुंचाया. इसके बाद महिला को रात में महिला थाने भेज दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएससी शलभ माथुर ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना बरसाना में पीडिता के बयान के आधार पर ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया, तत्काल आरोपी सिपाई सतीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है, और विभागीय जांच कर दंडात्मक कार्यवाही आदेश दिया गया है.