नॉन सब्सिडी LPG सिलेंडर के बढ़ते दाम में 100.50 रुपए की गिरावट आयी हैं. गैस सिलेंडर की कीमत में आयी कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. अब लोगों को घर में इस्तेमाल होने वाला नॉन सब्सिडी LPG सिलेंडर 1 जुलाई से 637 रुपए में उपलब्ध होगा. इससे पहले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपए थी.
ऑयल कंपनियों ने बताया कि नॉन सब्सिडी LPG सिलेंडर में गिरावट की वजह बाजार में कमी आना हैं. अब सब्सिडी लेने वाले को घरेलू सिलेंडर के लिए रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे.
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने रविवार को इस बात की पुष्टि कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने और डॉलर-रुपया के विनिमय दर में आए बदलाव के कारण LPG सिलेंडर की कीमत में कमी आई हैं. अब सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं को 494.35 सिलेंडर के लिए देने होंगे और बाकि बची शेष राशि 142.65 उपभोक्ताओं के खातें में भेज दी जाती हैं.
घरेलु उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर मिलते हैं जिन पर उन्हें सब्सिडी की सुविधा दी जाती हैं. पिछले कुछ समय से ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर भी उपभोक्ताओं को कुछ राहत दे सकती हैं.