मध्य प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोग परेशान है. राज्य के नदी- नाले खतरे के निशान से ऊपर, उफान पर है. भारी बारिश का कहर देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को आज बंद करने के निर्देश दिए है.
यह नदियां है उफान पर
भारी बारिश के कारण सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है. जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध पानी से भर गया है. पानी उफान पर होने की वजह से सिवनी- वैनगंगा नदी में तीन लोग बह गए. जिनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया.
निचली बस्तियों में भरा पानी
बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बारिश के कारण राजधानी की भी कई निचली बस्तियों में पानी भर गया. पंचशील नगर, नया बसेरा, राजीव नगर में भरा पानी.
जनसंपर्क मंत्री ने बस्तियों का किया दौरा
राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी़ सी़ शर्मा ने भोपाल में लगातार जारी भारी बारिश के बीच प्रभावित गरीब बस्तियों का दौरा किया. जनसंपर्क मंत्री ने पंचशील नगर, नया बसेरा, राजीव नगर तथा अन्य गरीब बस्तियों का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.